Sitapur

Apr 23 2024, 19:28

नगर के मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन ने की फागिंग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में मच्छरों के आतंक के चलते वायरल फीवर के बढ़ रहे प्रकोप पर, प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन ने की फागिंग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न बाजारों में फागिंग की गई। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, भीषण गर्मी के कारण, नगर क्षेत्र में मच्छरों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है व रोस्टर बनाकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में फागिंग कराई जारही है।

Sitapur

Apr 23 2024, 18:53

बूथ स्तरीय पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत रायपुर गंज के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को जागरुक भी करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडीओ एजी राजकुमार वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शारदा प्रसाद राना, ग्राम प्रधान प्रेम कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य रामचंद्र भार्गव, प्रमोद कुमार अफाक खान, धनीराम, दौलत सिंह, अभिनव त्रिवेदी, ग्रामीणों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 23 2024, 17:34

भव्य कलश यात्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध मदिर सूर्यकुंड तक निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित मंदिर में श्री बालाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना को लेकर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के तहत मंगलवार को मंदिर प्रांगण से एक भव्य कलश यात्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध मदिर सूर्यकुंड तक निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना और और धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत क्षेत्रके प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई।

कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते भजनों पर नाचते गाते एवं जय श्री राम के जयकारों से आसमान को गूंजायमान कर रहे थे,कलश यात्रा के सूर्य कुंड मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र सरोवर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरकर यात्रा वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हो गई।

Sitapur

Apr 23 2024, 16:05

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन जिसमें अभिभावकों और ग्रामवासियों ने प्रतिभाग करते हुए वोट की ताकत और महत्व पर चर्चा की । इस मौके पर गांव के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और चुनाव से सम्बन्धित उसके अनुभवों एवं पुरानी यादों को साझा किया गया।

के आर पी अनवर अली ने चुनावी पाठशाला में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हर चुनाव में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है हमें सभी चुनावों में पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि आप के वोट से ही ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद, चुने जाते हैं और राज्य और केंद्र की सरकारें बनती हैं, आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, इस अवसर पर 85 वर्षीय जगत पाल तथा 82 वर्षीय लल्ली देवी आदि ने चुनाव से सम्बन्धित अपनी पुरानी यादों को साझा किया। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, उमेश चन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकों,अभिभावकों और ग्रामवासियों ने मतदान करने और दूसरों को इस राष्ट्रीय कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

Sitapur

Apr 22 2024, 17:29

रसोई गैस के उपकरणों के रख-रखाव की दी जानकारी, एलपीजी सुरक्षा दिवस का हुआ आयोजन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में जिले के सभी एलपीजी इंडेन वितरकों के सहयोग से फायर वीक जागरूकता पहल के तहत एक सुरक्षा क्लिनिक का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम सिधौली इंडेन गैस के गोदाम पर किया गया। इसमें जिले के सभी इंडेन गैस के वितरकों के बीच सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्लिनिक में रसोई के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रथाओं को शामिल किया गया।

इस मौके पर लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल एलपीजी सेल्स हेड विशाल भारत ने एलपीजी सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और एलपीजी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने नि:शुल्क बेसिक सुरक्षा जांच के तहत रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी संबंधी उपकरणों की जांच एवमं, उनके रख-रखाव, उपयोग पर जागरूक करने एवं जागरूक रहने की अपील भी की।

उन्होंने यह भी बताया कि एलपीजी सुरक्षा जांच को गंभीरता से लेते हुए गोदाम से घर तक गैस सिलेंडर सुरक्षित पहुंचे। इसके अतिरिक्त, सत्र के दौरान ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर के लाभों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में

विक्रय अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीतापुर के प्रबंधक एलपीजी आदित्य प्रकाश, मोनिस अली खान, आलोक गुप्ता, सोनू सुरेश मनोज मेहरोत्रा, सोमेश, पुष्पा भार्गव, दीपक शुक्ला आदि इंडेन गैस एजेंसी के सभी वितरक उपस्थित रहे।

Sitapur

Apr 21 2024, 15:54

नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरने से आवागमन में उठानी पड़ रही

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर मे सफाई कर्मी के ना आने से नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरने से आवागमन में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।

ज्ञातव्य है कि, किशनपुर गांव के अंदर मुख्य मार्ग पर नालियों की सफाई न होने से कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके चलते ग्रामीण एवं गांव में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरे रहने से गांव में मच्छरों का प्रकोप है, जिसके चलते मच्छरों के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, इस संबंध में ग्राम प्रधान अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि सफाई कर्मी के ना आने के कारण भारी परेशानी का उठानी पड़ रही है, सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, शीघ्र ही अन्य सफाई कर्मचारी को बुलाकर नालियों की सफाई करवा दी जाएगी।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि, सफाई कर्मी तहसील में अटैच है, जिसके चलते गांव में सफाई नहीं हो पा रही है शीघ्र ही बाहर से अन्य सफाई कर्मियों को बुलाकर नालियों एवं गांव की सफाई करवा दी जाएगी।

Sitapur

Apr 21 2024, 15:53

कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश राठौर का समर्थन करने की घोषणा की

आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने के लिए इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश राठौर का समर्थन करने की घोषणा की इस संदर्भ में यहां आई पीएफ ने एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 जारी किया ।

इस मौके पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रेंट के राज्य सचिव डॉ बृज बिहारी ने कहा कि हमारा पहला राजनीतिक एजेंडा है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा व उसके सहयोगियों को हराना क्योंकि भाजपा सामान्य दल नहीं है भाजपा व आरएसएस समाज के ढेर सारे समूहों समुदायों को सांस्कृतिक गुलाम बनाना चाहती है इस अवसर पर आईपीएफ की केंद्रीय कमेटी की सदस्य सुनील रावत बिसवां जोनल कमेटी के प्रभारी संत राम रावत भी मौजूद थे ।

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 जारी करते उसमें दिए गए मुद्दों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दलित पिछड़े गरीब भूमि लोगों को एक एकड़ जमीन देने शिक्षा व स्वास्थ्य मध्य में पर्याप्त बजट का आवंटन करने जातिगत जनगणना कराने महिला स्वयं सहायता समूह को ब्याज मुक्त पर्याप्त ऋण देने के साथ-साथ उच्च अमीरी पर संपत्ति और उत्तराधिकार टैक्स लगाने की मांग एजेंडा 2024 में की गई है ।

डॉक्टर बृज बिहारी ने कहा यह चुनाव संविधान की अस्मिता बचाने का चुनाव है इस कारण हमें अपने मूल संविधान को बचाना है और इस चुनाव में हम सत्ताधारी दलों को सबक सिखाने का काम करेंगे।

Sitapur

Apr 21 2024, 15:52

आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए तीन लोगों को पुलिस ने बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर सीतापुर। कोतवाली पुलिस के द्वारा आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए तीन लोगों को पुलिस ने बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के कर्बला मैदान के अंदर आईपीएल में लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पुलिस ने₹10000 नगद, तीन मोबाइल व तीन लोगों को रंगे हाथ बंदी बनाया।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी एवं पुलिस टीम‌ ने कर्बला में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए शान मोहम्मद नई बस्ती, इरशाद व गयासुद्दीन खानपुर सादात को बंदी बनाया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए तीन लोगों को ₹10000 नगद व तीन मोबाइलों के साथ बंदी बनाकर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Apr 21 2024, 15:51

नगर क्षेत्र से रिजल्ट देखने के लिए निकलीं दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र से रिजल्ट देखने के लिए निकलीं दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता। पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के दो विभिन्न मोहल्लों की दो छात्राओं मे आपस में मित्रता थी जो कि नगर के एक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा थीं ।

विगत बुधवार को दोनों छात्राएं घरों से रिजल्ट निकलने की बात कह कर, घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं उसके बाद दोनों छात्राएं घर वापस नहीं आयीं और उनका मोबाइल स्विच भी ऑफ है, दोनों परिवारों द्वारा अपने-अपने रिश्तेदारों और मिलने जुलने वालों के बीच गायब छात्रों तलाश की जा रही है, परंतु कुछ पता नहीं चल सका है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर गायब छात्राओं का सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Sitapur

Apr 21 2024, 15:51

अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर खड़ी पिंकअप में मारी टक्कर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर विश्वा मार्ग पर ग्राम न्यामूपुर में अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर खड़ी पिंकअप में मारी टक्कर,पिंकअप घर तोड़ती हुई अंदर घुसी एक घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम न्यामूपुर निवासी शफीक कुरैशी के घर के बाहर पिकअप खड़ी थी शनिवार देर रात विश्वा की तरफ से आ रहे एक ट्रक का अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर ट्रक ने घर के बाहर खड़ी पिकअप में ठोकर मार दी ठोकर लगने से पिकअप कमरे को नुकसान पहुंचाते हुए अंदर जा घुसी, कमरे में लेटे हफीज 65 वर्ष घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दुर्घटना होने पर चालक को ग्रामीण द्वारा पकड़ लिया गया था।

जिसे हिरासत में लेकर करवाई की जा रही है कोई भी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।